काले होंठ गुलाबी कर देंगे जानिये।

क्यों काले हो जाते हैं होंठ

धूम्रपन और धूप से आपके होंठ काले हो जाते हैं। विटामिन बी की कमी से आपके होंठ काले हो जाते हैं।

अनार के बीज से मिलेगा फ़ायदा।

अनार के दाने और मलाई को एक साथ आपस में मिक्स करके लिप्स पर लगाये।

नींबू और शहद

शहाद में नींबू का रस मिलाकर लिप्स पर कुछ देर तक लगाये और उसके बाद पानी से धो ले।

गुलाब की पखुड्डियो को दूध में डालकर रात में राखे और सुबह उससे होठों पर लागाये ।

गुलाब की पखुड्डियो  से बनाया लिप बाम।

चॉकलेट के टुकड़े और कोक बटर को पिघला कर उसमें विटामिन की कैप्सूल डालें या कोल्ड होने पर उसे होठों पर लगाएं।

कोको बटर ओर चॉकलेट

एलोवेरा जेल को नारियल के तेल में मिलाकर पेस्ट बनाएं और लिप्स बाम बनाएं।

एलोवेरा जेल

ठंडा दूध में हल्दी मिला कर पैक बनाएं और उसको लिप्स पर लगाये।

दूध और हल्दी पैक

गर्मियों में नींबू पानी पीने के फायदे।