गर्मी में चार्जिंग के दौरान मोबाइल हो जाता है गर्म, तो आजमाए ये टिप्स।

हमेशा अपने स्मार्ट फोन को ओरिजनल चार्जर के साथ चार्ज करें डरसाल दूसरे चार्जर से फोन चार्ज करने पर फोन गर्म होने लगते हैं।

स्मार्टफोन को चार्ज करने के दौरन हीटिंग से बचाने के लिए बैटरी सेवर ऑन कर दे इसे सिर्फ बैटरी की लाइफ ही नहीं बढ़ाती बल्की फोन भी जल्दी से चार्ज हो जाता है।

फोन को जब भी चार्ज पर लगाये तब इंटरनेट ऑफ कर दे इंटरनेट ऑन रहने पर की ऐप्स और ब्राउजिंग कंटेंट बैकग्राउंड में चलते रहते हैं जिससे फोन गर्म होने लगता है।

बहुत लोग अपना फोन यूएसबी पोर्ट के जरीये रिचार्ज करते हैं इसे ना सिर्फ स्मार्ट फोन की बैटरी खराब होती है बल्की  वहां हिट भी होता है।

रात भर फोन चार्ज पर लगाने से फोन ओवरचार्ज हो जाता है, जिस का असर बैटरी पर पड़ता है।

चाय पीने में आएगा दो गुनाह स्वाद अगर दाल देंगे यह चीज।