पूरा दिन AC में रहने पर त्वचा की प्राकृतिक नमि समाप्त कर देता है जिससे त्वचा में रुखापन पैदा हो जाता है।
AC में रहने पर हमारे शरीर का तापमान ठंडा रहता है वैसे में अगर कुछ देर के लिए धूप में बहार निकले तो सरदी गर्मी की समस्या हो सकती है।
ज्यादा देर तक AC में रहने से सर दर्द की समस्या रहती है।
देसी में रहने से हमारे शरीर की ऊर्जा खर्च नहीं होती है इसके कारण मौटापा की समस्या होने लगती है।
ज्यादा देर तक ऐसी में रहने से मस्तिष्क की खोशिकाओ पर असर डालता है इससे मस्तिष्क की कार्यक्षमता कम होने लगती है।