नाखुन खाने से क्या होता है?

नाखून चबाने से दांतों और मसूड़ों पर कई तरह से नकारात्मक प्रभाव हो सकता है। 

इससे मसूड़ों के ऊतकों को नुकसान, दांतों और मुंह में नाखूनों में छिपे बैक्टीरिया के पहुंचने से टूथ ग्राइंडिंग जैसे समस्याएं हो सकती हैं

नाखून चबाने से नाखूने के आसपास की त्वचा सूज सकती है और उसमें इन्फेक्शन (Infection) हो सकता है.

नाखून का ज्यादातर हिस्सा केराटिन नामक पदार्थ से बना होता है। यह सींग जैसा पदार्थ सख्त और मृत प्रोटीन से बना होता है। 

बादाम भीगो कर खाने से क्या होता है?