मधुमक्खी काट ले तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

जब भी मधुमक्खी काटे तो सबसे पहले उस जगह से उसका डंक निकालें. यदि डंक अंदर रहा तो उससे संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा होता है, 

डंक निकालने के बाद उस जगह को साबुन से साफ कर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं. 

मधुमक्खी के काटने के तुरंत बाद प्रभावित जगह पर बर्फ मलें. बर्फ ठंडा होने के कारण मधुमक्खी का जहर शरीर में फैलेने से रोकता है.  

बेकिंग सोडा में पाए जाने वाले गुण जहर के असर को कम करते हैं साथ ही दर्द, खुजली और सूजन में राहत देते हैं. 

जिस जगह पर मधुमक्खी काटे उस जगह पर तुरंत विनेगर लगाएं. विनेगर जहर फैलने से रोकता है, जहर के असर को कम करता है.

ज्यादा दारु पीने से क्या प्रॉब्लम होता है?