क्या आपके बच्चे को रोज मैगी खिलाना अच्छा है?

मैगी मैदा से बनती है जो अच्छे से नहीं पचता। बच्चों का पाचन तंत्र कमजोर होता है। 

ज्यादा मैगी खाने से खून की कमी, जोड़ों की समस्या हो सकती है. मैगी खाने से हमारी याददाश्त पर भी असर पड़ता है व याददाश्त कमजोर होता है. 

मैगी खाने से किडनी व लीवर पर बहुत बुरा असर पड़ता है व मैगी के सेवन से न सुनने की समस्या भी हो सकती है.  

रोजाना मैगी का सेवन करने से आपके शरीर में सोडियम का स्तर बढ़ सकता है, जिससे हाइपरनाट्रेमिया जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

बच्चे बहुत ज्यादा आइसक्रीम खाने से क्या होता है?