गुलाब की पखुड्डियो को दूध में डालकर रात में राखे और सुबह उससे होठों पर लागाये ।
चॉकलेट के टुकड़े और कोक बटर को पिघला कर उसमें विटामिन की कैप्सूल डालें या कोल्ड होने पर उसे होठों पर लगाएं।
एलोवेरा जेल को नारियल के तेल में मिलाकर पेस्ट बनाएं और लिप्स बाम बनाएं।
ठंडा दूध में हल्दी मिला कर पैक बनाएं और उसको लिप्स पर लगाये।