गर्मियों में स्किन को ग्लोइंग बनाएंगे ये फेस पैक।

गर्मियों में त्वचा का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इस मौसम में तेज, धूप, प्रदुषण की वजह से काई तरह की समस्या हो सकती है।

मुल्तानी मिट्टी त्वचा को साफ बनाता है जिसे पिंपल की समस्या में राहत मिलती है, मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल, खिरे का रस आदि मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

1.मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

चंदन त्वचा को साफ करने के अलावा सुंदर और साफ भी रखता है, चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकार त्वचा पर लगाये और गोरी रंगत पाए।

2.चंदन फेस पैक

एलोवेरा स्किन को बारिश करके साफ ग्लोइंग बनाने में मदद करता है, इस्तमाल के लिए एलोवेरा जेल में हल्दी, बेसन और, मुल्तानी मिट्टी को मिला कर लगा सकते हैं।

3.एलोवेरा फेस पैक

अंडा फेस पैक स्किन को टाइट करने के साथ ही चमकदार भी बनाता है, अंडे के सफेद भाग को डायरेक्ट स्किन पर लगा सकते हैं।

4अंडा फेस पैक

शहद त्वचा के लिए सुंदर माना जाता है त्वचा को टाइट और ग्लोइंग बनाने के लिए शहद   को डायरेक्ट चेहरे पर लगा सकते हैं, या एफआईआर उसमे नींबू का रस मिलाकर इस्तेमल कर सकते हैं।

5.शहद फेस पैक

भुलकर भी रात को ना खाये दही, हो सकते हैं ये नुक्सान।