ऐसे में धन संबंधी परेशानी को दूर करने के लिए घर में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा या मूर्ति रखनी चाहिए।
नारियल- मान्यता है कि जिस घर में केवल नारियल होता है वहां मां लक्ष्मी का हमेशा वास होता है और उनकी कृपा बनी रहती है।
घर की तिजोरी में लाल रेशम के कपड़े में हल्दी की तीन गांठे और थोड़ी सी मिश्री को बांध के रखने से घर में पैसे का आगमन तेज गति से होता है.
1. सुख-समृद्धि 2. तुलसी का पौधा 3. दीपक 4. साफ-सफाई 5. इस दिशा में रखें तिजोरी
वास्तु दोष पैसों की समस्या व्यक्ति को कभी भी आ सकती है लेकिन मेहनत करने के बाद भी अगर वह समस्या खत्म नहीं होती है तो यह वास्तु दोष का कारण हो सकता है।