फेशियल के बाद भुलकर भी ये ना करें।
धूप में ना निकले।
फेशियल करने के बाद धूप में ना जाए।
फेसवॉश ना करे।
फेशियल करने के 2-3 दिन तक फेस वाश या साबुन का इस्तमाल न करें
तोलिया से चेहरा ना रगड़े।
अगर चेहरा धोना ना चाहते हो तो फेशियल करने के बाद 2-3 गहंते साफ पानी से चेहरा धो सकते हैं।
स्क्रब ना करे।
फेशियल करने के बाद स्क्रब नहीं करना चाहिए क्योंकि त्वचा छिल जाती है
फेस पैक ना लगाये
फेशियल का असर कम से कम 15 -20 दिन तक रहता है इस दौरन फेस पैक ना लगाये।
खूब पियो मैंगो जूस, तो मिलेगा फ़ायदा तो जानिये।
Learn more