बेहद आसान है Watermelon Mojito बनाना 5 मिनट में ऐसे करें तैयार।

गर्मियों के मौसम में ठंडे थंडे तरबूच के सेवन बेहद स्वादिष्ट लगता है।

तरबूच को काट कर खाने की जगह हम बनाते हैं तरबूच का मोजिटो।

5-6 पुदीना के पत्ते, 1 चम्मच निम्बू का रस, आधा तारबुज, 1 छोटा चम्मच चाशनी, छोटा चम्मच  काला नमक और आइस क्यूब और सोडा वाटर।

तरबूच के स्लाइस काटकर उसके बीज निकाल कर उसे मिक्सचर में डालकर और जूस निकाले।

1 गिलास में आइस क्यूब और निम्बू स्लाइस डाले।

सोडा वाटर डालने के बाद तरबुज का जूस डील और उसका ठंडा ठंडा सर्व करें।

गन्ने का जूस पीने से मिलते हैं 7 अद्भुत लाभ।