मोबाइल चोरी हो जाए तो क्या करें? कैसे ढूँढते हैं?

मोबाइल चोरी हो जाए तो क्या करें

जिसका नेटवर्क प्रयोग होता है 15 अंकों का आईएमइआई (IMEI) नंबर के साथ डिवाइस अलग होता है। अपने डिवाइस के बॉक्स में बिल मोबाइल बैटरी (Mobile battery) लगाने की जगह में यदि स्टार *06# डायल करें तो नंबर मिल जाता है।

मोबाइल कैसे ढूँढे?

इसके लिए आप Gmail id से लॉगिन करना होगा। ऐसे अपने मोबाइल की लोकेशन (Mobile location) को पता कर सकते। इसके लिए आपको रहना चाहिए और उस से इंटरनेट जीपीएस ऑन होना चाहिए 

मोबाइल को कैसे ट्रैक करें? 

अगर आप चाहे तो Mobile मिलने के बाद वाले को अपने पास में जानकारी ना मिले तो इसके लिए यूज करके अपने मोबाइल को पूरा डाटा डिलीट कर सकते हैं। 

मोबाइल चोरी की शिकायत

आपको पुलिस स्टेशन (Police Station) में एफआइआर (FIR) दर्ज करना चाहिए, लेकिन इसके लिए आपके पास में मोबाइल का आईएमइआई (IMEI) नंबर होना चाहिए,

चोरी की शिकायत

अगर आपके चोरी किये गए मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदला जा चुका होगा, तो सेवा देने वाली कंपनी उसे बंद कर देंगी। हालांकि सेवा बंद होने पर भी पुलिस मोबाइल फ़ोन को ट्रैक कर सकेगी। 

आप रोज सुबह वॉक करे तो क्या फ़ायदा होगा।