रात में घर के बाहर कुत्ते क्यों रोते रहते हैं। 

कुत्ते का रोना मतलब आने वाले समय में किसी की मौत की पूर्व सूचना। जाहिर है ऐसी बात सुनकर तो कोई भी डर जाए। 

यदि रात में कुत्ते के रोने की आवाज सुनाई दे तो समझ जाना चाहिए कि आपके घर में किसी नकारात्मक ऊर्जा का वास या किसी बुरी आत्मा का साया है,

ज्योतिषों का यह मानना है कि कुत्ते सबसे ज्यादा तब रोते हैं, जब उनके आसपास कोई आत्मा होती है। 

इंसान की तरह कुत्तों को भी अकेला रहना नहीं पसंद। इसलिए जब कभी वह अकेला महसूस करते हैं तो अपने साथियों को बुलाने के लिए हौल करते हैं।

आप कार से कहीं जा रहे हों और जैसे ही आप कार में बैठें और आपका पालतू कुत्ता अचानक टायर पर, कार पर बार-बार चढ़े तो समझना कि कोई दुर्घटना हो सकती है। 

सामने वाले का झूठ कैसे पकड़े?