अगर कोई व्यक्ति बात करते वक्त बार-बार अटकता हैं या सामने वाले की बातों को टालने, बदलने की कोशिश करता हैं | तो समझ जाना चाहिए की वह व्यक्ति आपसे झूठ बोल रहा है |
झूठ पकड़ने के टिप्स
बॉडी लैंग्वेज में फर्क,चेहरे पर चिंता,नज़रे नहीं मिलानाहाथ-पांव में हलचल
चेहरे के भाव बदलना,नाक और मुँह पर हाथ बार-बार हाथ लगाना,आंखों से मूवमेंट करना,चेहरे पर पसीना आना,
आमतौर पर जब भी कोई झूठ बोलता है तो उसका कॉन्फिडेंस लेवल कम हो जाता है
ऐसे में आपसे बात करते वक्त उसके चेहरे के एक्सप्रेशन बदलने के साथ ही वो आपको कंनफ्यूज या उलझा हुआ दिखाई देगा |