मेरे शरीर पर किस तरह के कपड़े सूट करते हैं?
अगर आप अपने रंग के हिसाब से कपड़े पहने तो आप खूबसूरत और आकर्षक लग सकते हैं।
सांवली सूरत वाली लड़कियां अक्सर ये तय नहीं कर पाती कि उनके सांवले रंग पर कौन सा रंग ज्यादा जंचेगा।
सांवले रंग
हालांकि, बहुत से रंग ऐसे होते हैं जो डस्की स्किन टोन पर गोरे रंग से भी ज्यादा जंचते हैं,
लेकिन इसके लिए रंगों के बारे में अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि हर रंग हर स्किन टोन पर अच्छा नहीं लगता।
सांवले रंग वाले लोगों को पीले या नीले जैसे रंग नहीं चुनने चाहिए।
सांवले रंग पर खाकी, डार्क पर्पल, मरून, ग्रे, लाल, हल्का नीला, ऑरेंज और पिंक जैसे कलर सही माने जाते हैं।
सुबह बासी मुंह पानी पीने के 6 फायदे और 3 नुकसान
Learn more